गले की खराश जल्दी ठीक कैसे करें?


By Farhan Khan25, Jan 2024 06:45 PMjagran.com

गले में खराश

आमतौर पर गले में खराश की समस्या ठंड के मौसम में ज़्यादा देखी जाती है, लेकिन यह गर्मी के मौसम में भी हो सकती है।

एलर्जिक इंफेक्शन

गर्मियों के मौसम में बार-बार अधिक ठंडी चीजें खाने या फिर खूब ठंडा पानी पीने से भी गले में खराश हो सकती है। इसके अलावा एलर्जिक इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है।

अपनाएं ये घरेलू उपााय

ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप इस गंभीर समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए इसके बारे विस्तार से जानते हैं।

नमक वाले पानी से गरारे

इसके लिए पहले पानी में एक दो चुटकी नमक डाले फिर पानी को हल्का गुनगुना करें। इसके बाद एक गिलास गुनगुने पानी से लगभग पांच मिनट तक गरारे करें।

मुलेठी का सेवन करें

मुलेठी गले के लिए बहुत फायदेमंद होती है। गले में खराश होने पर मुलेठी का छोटा सा टुकड़ा मुंह में डालकर धीमे-धीमे चूसते रहें। ऐसा करने से गले में होने वाले दर्द से जल्दी राहत मिल सकती है।

काली मिर्च

काली मिर्च को गले की खराश, खांसी या जुकाम के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। अगर इसका सेवन मिश्री के साथ किया जाए तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं।

दो-तीन बार सेवन करें

काली मिर्च पाउडर और मिश्री की बराबर मात्रा लें और इसे मिलाकर एक बंद डिब्बे में रख लें। गले में खराश होने पर इसकी थोड़ी सी मात्रा का सेवन दिन में दो-तीन बार करें।

अदरक का काढ़ा

अदरक को छील लें और इसके बाद इसे पानी में डालकर कुछ देर तक उबलने दें। जब पानी आधा हो जाएं, तो समझ लें कि आपका काढ़ा बन कर तैयार हो चुका है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सुबह में झटपट बनाए यह नाश्ता, जानें रेसिपी