पेट दर्द से हैं परेशान, आजमाएं ये घरेलू उपाय


By Farhan Khan13, Apr 2023 05:12 PMjagran.com

लाइफस्टाइल और खानपान

आज की लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते हर दूसरा आदमी पेट की समस्या से जूझ रहा है।

70 फीसदी

लगभग 70 फीसदी लोग पेट में गैस और कब्ज की समस्या से परेशान हैं। गैस के कारण पेट दर्द, सिर दर्द होने लगता है।

अपनाएं ये उपाय

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जो पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए कारगर माने जाते हैं।

गर्म पानी

पेट से संबंधित कई तरह की दिक्कतों को कम करने, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए सुबह खाली पेट गर्म पिएं।

पेट में कारगर

गुनगुना पानी मल त्याग में सुधार करने, पेट दर्द को कम करने और आंतों को साफ रखने में आपके लिए मददगार हो सकता है।

अदरक

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो पेट की दिक्कतों को दूर करने में लाभकारी माना जाता है।

सेब का सिरका

सेब के सिरके में मौजूद एसिड, पाचन को ठीक रखने में मदद करता है। एक कप पानी में सेब के सिरके को मिलाकर इसका सेवन करना पाचन स्वास्थ्य के लिए विशेष लाभकारी हो सकता है।

आसन

त्रिकोणासन, पश्चिमोत्तानासन और पवनमुक्तासन आदि तमाम योगासनों को पेट की सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

देखते रहे

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए देखते रहे jagran.com

प्रदूषण से बचाव के लिए घर में में लाएं ये इंडोर प्लांट्स