अगर आपके चेहरे पर भी डार्क स्पॉट यानी काले धब्बे हैं तो आप घर बैठे ही इससे छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे फेस पैक बताएंगे जो चेहरे से काले धब्बे हटा देंगे।
इसको बनाने के लिए आप ओटमील पाउडर लें और उसमें लेमन यानी नींबू निचोड़ दें। इससे आप अपने फेस पर मसाज करें और 15-20 मिनट बाद धो लें।
कुछ बादामों को रातभर पानी में फुलाकर रखें, फिर सुबह इसे दूध के साथ पीस लें। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें।
पपीता और शहद का भी फेस पैक आप डार्क स्पॉट हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को अगर आप रोज लगाएंगे तो बहुत जल्द ही डार्क स्पॉट चले जाएंगे।
आलू और खीरे को कद्दूकस करें और फिर इसको अपने फेस पर लगा लें। इससे रेगुलर इस्तेमाल से आपका चेहरा बिल्कुल क्लियर हो जाएगा।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल का मिश्रण बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें।
हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और स्किन ग्लो भी होती है। आप डार्क स्पॉट को हटाने के लिए हल्दी और योगट का फेस पैक भी लगा सकते हैं।
नींबू के रस को निकालकर उसमें शहद डालकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें और इसे रोज अप्लाई करें।