ग्लोइंग स्किन की चाहत सभी को होती है, इसके लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।
सर्दियों के दिनों में स्किन ज्यादा रूखी हो जाती है, इस मौसम में स्किन की ज्यादा देखभाल करनी होती है। इस मौसम में सर्द हवाओं की वजह से स्किन की नमी चली जाती है।
ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से स्किन की नमी दूर होती है और स्किन में निखार आता है।
इस फेस पैक को बनाने के लिए मलाई और शहद की आवश्यकता होगी, इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाने से स्किन की नमी दूर होती है।
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में मलाई और शहद को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिलाएं और फिर चेहरे व गर्दन के हिस्सों में लगाएं।
इस फेस पैक को स्किन पर 20-25 मिनट तक लगा रहने दें, इससे इसके तत्व स्किन आब्सोर्ब कर पाएगी। इसके बाद चेहरे को पानी से धुल लें।
चेहरे पर मलाई लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और नमी प्रदान होती है। वहीं शहद में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।
इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करें, यह उपाय करने से स्किन चमकदार होती है और ड्राईनेस आदि की समस्या दूर होती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com