फेसपैक बनाने के लिए नींबू इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमें कुछ बूंद शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है।
टैनिंग को हटाने में हल्दी बेहद असरदार मानी जाती है। इस होम मेड फेस पैक को लगाने से चेहरे का ग्लो भी बढ़ता है।
नारियल के दूध को चेहरे से टैनिंग को हटाने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इसमें विटामिन सी और एसिड होता है जो चेहरे के लिए फायदेमंद माना जाता है।
पपीते में पीपेन एंजाइम पाया जाता है जो टैनिंग को दूर करता है और चेहरे पर ग्लो को लाता है।
बेसन को नींबू और हल्दी के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है। इस पैक को लगाने से टैनिंग को दूर किया जा सकता है।
एलोवेरा में विटामिन ए, सी और फॅालिक एसिड समेत कई तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे से टैनिंग को हटाने में काफी मदद करते हैं।
केसर में सफरनाल नामक यौगिक पाया जाता है, जो रंगत को कम करने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से टैनिंग दूर होती है।
गुलाब में रोगाणुरोधी गुण होता है। इसे शहद के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आ जाता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे से सुगंध भी आने लगती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारियों को पाने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ