कार्तिक मास में तुलसी की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए?


By Ashish Mishra26, Oct 2024 12:04 PMjagran.com

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। इसकी पूजा करने से धन लाभ के योग बनते हैं। आइए जानते हैं कि कार्तिक मास में तुलसी की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए?

मां लक्ष्मी का वास

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास रहता है। रोजाना इस पौधे की पूजा करने से धन से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है और व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।

तुलसी के पौधे की पूजा करना

कार्तिक मास में तुलसी के पौधे की पूजा करना बेहद शुभ होता है। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और रुके हुए कार्य होते हैं।

तुलसी की परिक्रमा करें

कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करते समय 7, 11, 21, 51, या 108 बार परिक्रमा कर सकते हैं। इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं।

परिक्रमा के समय बोलें ये मंत्र

तुलसी की परिक्रमा करते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या ॐ तुलसी माता नमः मंत्र बोलना चाहिए। इस मंत्र को तुलसी की पूजा करते समय भी बोल सकते हैं।

तुलसी के पास श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं

कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करते समय श्रृंगार के सामान जैसे सिंदूर, चुनरी और बिंदी आदि चढ़ाना चाहिए। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

धन प्राप्ति के योग

आर्थिक तंगी का सामना करने वाले लोगों को तुलसी की पूजा के दौरान परिक्रमा करना चाहिए। इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

परिवार में सुख-समृद्धि

रोजाना तुलसी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है, जिससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इसके साथ ही, गृह क्लेश से भी छुटकारा मिलता है।

पढ़ते रहें

तुलसी की पूजा करने के विधि जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

दिवाली पर बाल कटवाने से क्या होता है?