सनग्लासेज़ पहनने से आंखों को क्या फायदे होते हैं?


By Ruhee Parvez02, Feb 2023 05:47 PMjagran.com

धूप का चश्मा क्यों है ज़रूरी?

अगर आप धूप का चश्मा नहीं लगाते, तो ड्राई आइज़, मोतियाबिंद या ग्लॉकोमा हो सकता है

यूवी किरणों से बचती हैं आंखें

सनग्लासेज़ पहनने से आप अपने रेटिना को हानिकारक यूवी किरणों से बचा सकते हैं।

आंखों को नहीं होगा नुकसान

जिससे रेटिना को नुकसान नहीं पहुंचेगा और आप मोतियाबिंद और ग्लॉकोमा जैसी बीमारियों से बचे रहेंगे।

आंखों की सुरक्षा के लिए

सनग्लासेज़ पहनने से आंखें प्रदूषण और धूल से भी सुरक्षित रहती हैं।

सूरज की तेज़ रोशनी से बचाता है

इससे सूरज की तेज़ रोशनी आंखों तक नहीं पहुंचती। जिससे सिर दर्द या फिर आंखों में पानी आने जैसे समस्याएं नहीं होतीं।

कैंसर का ख़तरा होता है कम

लंबे समय तक धूप में रहने से आंखों के आसपास की त्वचा पर कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। सनग्लासेज़ यह ख़तरा भी कम करते हैं।

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फूड आइटम्स, जानिए कीमत