इस तरह स्मार्टफोन में भी चेक कर सकते हैं, अपने इलाके का वायु प्रदूषण


By Abhishek Pandey14, Oct 2022 06:11 PMjagran.com

एयर क्वालिटी इंडेक्स

हवा की गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि (AQI) के जरिए मापा जाता है।

डिवाइस कैसे करती है काम?

यह डिवाइस हवा में मौजूद प्रदूषण, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन की जानकारी देता है। यह डिवाइस थर्मामीटर की तरह काम करती है।

पॉल्यूटेंट

AQI पांच तरह के पॉल्यूटेंट को ट्रैक करता है।

Safar Air App

सफर एप को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बनाया है। इस एप के माध्यम से अपने आस-पास के वायु प्रदूषण को नाप सकते हैं।

Air Visual

यह एप यूजर्स को 10 हजार से ज्यादा शहरों में रियल टाइम एयर पॉल्यूशन और मौसम की जानकारी देता है।

Air quality by Plume Labs

इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप यूजर्स को प्रदूषण के स्तर की जानकारी देता है।

Apple Maps

एप्पल का मैप अपने यूजर्स को मौसम के अलावा प्रदूषण की भी जानकारी देता है।

आप भी बना सकते हैं देश का बजट, पास करनी होगी ये परीक्षा