सर्दियों में फट रही हैं एड़ियां, करें ये उपाय


By Amrendra Kumar Yadav14, Dec 2023 09:00 AMjagran.com

सर्दियों की शुरूआत

सर्दियों की शुरुआत होते ही लोगों को कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं, इस मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, इसके साथ ही स्किन का भी विशेष ख्याल रखना पड़ता है।

स्किन होती है रुखी और एड़ियां फटने लगती हैं

अक्सर सर्दियों के मौसम में देखा जाता है कि इन दिनों स्किन रूखी होने लगती है और एड़ियां फटने लगती हैं। ऐसा पोषक तत्वों की कमी से भी होने लगता है।

इन विटामिन्स की कमी से फटती है एड़ियां

शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की बहुत आवश्यकता होती है। इनकी कमी से सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी असर पड़ता है। विटामिन-ई, विटामिन-बी3, विटामिन-सी की कमी से एड़ियां फटने लगती हैं।

ऐसे करें देखभाल

ऐसे में एड़ियों की देखभाल के लिए इन विटामिन की कमी को पूरा करना बहुत जरूरी है। विटामिन-ई की कमी को पूरा करने के लिए हरी सब्जियां, साबुत अनाज, कीवी, सूरजमुखी के बीज का सेवन करना चाहिए।

ये फूड्स विटामिन बी3 की कमी को करते हैं पूरा

वहीं ये फूड्स विटामिन बी 3 की कमी को पूरा करते हैं, इसकी पूर्ति के लिए फलियां, ब्राउन राइस, केला, नट्स आदि खाएं।

नींंबू, संतरा का करें सेवन

वहीं विटामिन-सी की कमी को पूरा करने के लिए नींबू, संतरा आदि का सेवन करें, इससे विटामिन-सी की कमी पूरी होती है और एड़ियों की सेहत सही रहती है।

ऐसे करें एड़ियों की देखभाल

इसके अलावा एड़ियों की देखभाल के लिए नारियल के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर इस्तेमाल करें, जल्द ही एड़ियों की समस्या से राहत मिलेगी।

पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल

पैरों और एड़ियों की देखभाल के लिए रात में सोने से पहले पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें और फिर मोजे पहनकर सोएं। एड़ियां जल्द ही सही होने लगेंगी।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन रोगों में न खाएं मुनक्का, बढ़ सकती है परेशानी