फिजूलखर्ची से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स


By Amrendra Kumar Yadav18, Sep 2023 08:00 AMjagran.com

फिजूलखर्ची

कुछ लोग अपनी फिजूलखर्च की आदत से परेशान रहते हैं, उनकी आदत होती है कि वे बिनावजह ही हर चीज पर पैसा खर्च करते रहते हैं।

बिगड़ जाता है बजट

इससे लोगों का बजट बिगड़ने लगता है और उनको परेशानियों का सामना कर सकते हैं। हालांकि इन आदतों में सुधार हो जाता है।

टिप्स

ऐसे में कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनको अपनाकर फिजूलखर्ची से बचा जा सकता है और सेविंग की जा सकती है।

तैयार करें महीने का बजट

अक्सर लोग अपने महीने भर का बजट प्लान नहीं करते हैं और जब जहां जरूरत होती है, खर्च करते रहते हैं, इससे बेवजह पैसा खर्च हो जाता है।

थोक में खरीदें सामान

महीने के बजट की तैयारी करने के बाद महीने भर का सामान थोक रूप से खरीदने की कोशिश करें, इससे आपको कुछ डिस्काउंट मिल जाएगा।

सेविंग करने की आदत

सबसे जरूरी है कि पैसों को सेव करने की आदत डेवलप करें। बचत करने के बाद इन पैसों को सही जगह निवेश करें।

ऑनलाइन शॉपिंग

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे लगातार शॉपिंग एप्स को स्क्रॉल करते रहते हैं, इससे अधिक खर्च कर देते हैं। इस आदत से जल्द ही छुटकारा ले लें।

तनाव के चलते होता है अधिक खर्च

कई बार लोगों को ज्यादा तनाव के चलते भी अधिक खर्च होने लगता है, इसलिए तनाव से बचे रहें। घर-परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

सपने में दिखें ये चीजें, तो जान लें कि हनुमान जी की है विशेष कृपा