फोन चोरी होने पर सबसे पहले करें ये काम


By Abhishek Pandey18, Oct 2022 06:10 PMjagran.com

फोन चोरी होने की स्थिती पर

आमतौर पर जब किसी का फोन चोरी हो जाता है तो वह सबसे पहले पुलिस में चोरी की रिपोर्ट लिखवाता है।

डाटा का हो सकता है दुरुप्रयोग

लेकिन हम अपने डेटा को चोरी होने से बचाने के लिए कोई खास काम नहीं करते हैं।

सिम कार्ड को ब्लॉक करें

फोन चोरी होने या फिर खो जाने स्थिती पर तुरंत सिम कार्ड को ब्लॉक कराना चाहिए और डाटा प्रोटेक्शन ऑन करना चाहिए।

CEIR

CEIR डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट है।

फोन को कर सकते हैं ब्लॉक

इस वेबसाइट के जरिए आप अपने चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट दर्ज कराकर फोन को ब्लॉक कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट

हालांकि इसके लिए आपको https://www.ceir.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा और फॉर्म भरना होगा।

FIR दर्ज करायें

फॉर्म भरने से पहले आपको एफआईआर दर्ज करानी होगी।

फोन की डिटेल

फॉर्म भरते समय आपके पास FIR का नंबर और फोन की डिटेल मौजूद होनी चाहिए।

फोन का डाटा करें डिलीट

यदि आप Android यूजर हैं तो आप https://www.google.com/android/find पर जाकर अपना डाटा डिलीट कर सकते हैं।

बारीक से बारीक चीज पर हैं नजर तो ढूंढिए तस्वीर में छिपे मेन्स पर्स को