सभी पेरेंट्स की यही चाहत होती है कि उनके बच्चों में लीडरशिप क्वालिटीज हों, इन गुणों से व्यक्ति को जल्दी सफलता मिलती है।
लेकिन अधिकतर पेरेंट्स की यही शिकायत रहती है कि उनके बच्चों में काबिलियत के बावजूद लीडरशिप क्वालिटीज का अभाव देखने को मिलता है।
ऐसे में कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, इन टिप्स को बच्चों को सिखाकर उनमें लीडरशिप क्वालिटीज के गुण विकसित किए जा सकते हैं।
बच्चों को समय-समय पर उनके एफर्ट्स के लिए प्रोत्साहित करते रहें, इससे बच्चे मोटिवेट होते हैं और लगन के साथ काम करते हैं।
अक्सर पेरेंट्स बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से करने लगते हैं, इससे बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने से बच्चे खुद को कमतर आंकने लगते हैं और हीन भावना का शिकार होते हैं। ऐसा करने से बचें।
बच्चों में क्रिएटिविटी को विकसित करें। इससे बच्चे कुछ नया सीख पाएंगे और प्रेरित होंगे। नए आइडियाज पर काम करने से बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी बढ़ती है।
जब बच्चा कुछ नया करेगा, तभी उससे कुछ गलतियां होंगी और गलतियां सुधारकर ही वह परिपक्व होता है। इसलिए यह भी जरूरी है कि बच्चा गलती करे और उसमें सुधार करे।
अगर चाहते हैं कि बच्चे में लीडरपशिप क्वालिटी विकसित हो तो इसके लिए पहले उन्हें अपने निर्णय लेने की छूट दें। लेकिन उन पर नजर बनाए रखें।
बच्चों में कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए उन्हें नए काम करने को मौका दें और नई-नई जगहें एक्सप्लोर करने को कहें।
लाइफस्टाइल और पेरेंटिंग टिप्स से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com