अक्सर घरों में लड्डू गोपाल देखने को मिल जाते हैं। रोजाना इनकी पूजा भी की जाती है। आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जिस घर में लड्डू गोपाल रहते हैं उस घर के सदस्यों को पूजा करते समय विशेष नियमों का पालन करना चाहिए। लड्डू गोपाल का बच्चों की तरह पालन-पोषण करना चाहिए।
लड्डू गोपाल की पूजा करने वाले व्यक्तियों को रोजाना गोपाल को स्नान करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें नए वस्त्र भी पहनाना चाहिए।
घर में बन रहे खाने से सबसे पहले लड्डू गोपाल को भोग लगाना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि खाने में प्याज और लहसुन न पड़ा हो और खाना पूरी तरह से शाकाहारी होना चाहिए।
घर में बच्चों की तरह लड्डू गोपाल की भी देखभाल करनी चाहिए। कभी भी गोपाल को अकेला नहीं छोड़कर जाना चाहिए। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो उन्हें भी साथ लेकर जा सकते हैं।
अगर घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित हो गई है तो उसे पूरे विधि-विधान से विसर्जित करना चाहिए। अक्सर लोग किसी पेड़ के नीचे या मंदिर में रख देते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए।
कई बार लोग बिना मन के पूजा करते हैं। ऐसा करने से कोई फल नहीं मिलता है। लड्डू गोपाल की पूजा पूरे मन और श्रद्धा के साथ करना चाहिए।
अक्सर लोग लड्डू गोपाल को किसी भी दिन घर में प्रवेश करा देते हैं। जबकि घर में लड्डू गोपाल को जन्माष्टमी के दिन लाना शुभ माना जाता है। इसके बाद रोजाना स्नान और भोग लगाना चाहिए।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ