Aadhaar हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। कभी-कभी हम अपना आधार साथ लेना भूल जाते हैं या वो हमसे खो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। आधार की डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कॉपी आधार की हार्ड कॉपी की तरह ही मान्य है और जब भी जरूरत हो तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
E-आधार के कई लाभ हैं, जिनमें सुविधा, समय की बचत और कहीं से भी आसान इसे एक्सेस करना शामिल है। आप इसे आसानी से सहेज सकते हैं और डिजिटल रूप से साझा कर सकते हैं।
बता दे कि डिजिटल आधार तक पहुंचने के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट यानी uidai.gov.in या eaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं और इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर उपलब्ध ‘माय आधार’ टैब के तहत ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी दर्ज करना होगा। अब अपना पूरा नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड डालें।
इसके बाद ‘गेट वन टाइम पासवर्ड’ (OTP) बटन पर क्लिक करें। अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। दिए गए स्थान में ओटीपी दर्ज करें और ‘डाउनलोड आधार’ बटन पर क्लिक करें।
अब आपका आधार कार्ड एक पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। बता दें कि डाउनलोड की गई PDF फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा