मुंह के छालों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे


By Saloni Upadhyay28, Apr 2023 02:17 PMjagran.com

मुंह में हो गए हैं छाले, तो आजमाएं दादी-नानी के ये नुस्खे

गर्मी के मौसम में अक्सर कई वजहों से मुंह में छाला या छाले हो जाते हैं, जिनकी वजह से न तो आप खा पाते हैं और न ही कुछ पी पाते हैं

नमक से माउथवॉश करें

मुंह के छालों को डिसइन्फेक्ट और जल्दी ठीक करने के लिए नमक के पानी से कुल्ला करें

ब्लैक-टी से सिकाई

मुंह के छालों पर जब सीधे काली चाय से सिखाई की जाती है, तो इससे जल्दी राहत मिलती है

छालों पर शहद लगाएं

शहद में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो छालों से राहत दिला सकते हैं।

मुंह में लौंग का उपयोग

इस दर्द से राहत पाने के लिए आप लौंग चबा सकते हैं

दही खाएं

इसका सेवन करने से आपका बोअल मूवमेंट और इंटेस्टाइन की सेहत बेहतर होती है

नारियल तेल का इस्तेमाल

छालों पर आप नारियल तेल लगा सकते हैं

आंवले का मुरब्बा खाने के हैं ढेरों फायदे, रोजाना 1 खाएं