ओपन पोर्स होने की कई कारण हैं। ज्यादा मेकअप, प्रदूषण आदि के कारण स्किन के पोर्स बड़े हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना इससे चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करें।
मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी ओपन पोर्स से राहत मिल सकती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, अब इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद पानी से धो लें।
नीम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के बड़े पोर्स से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
दही के इस्तेमाल से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं। ये ओपन पोर्स को छोटा करने में भी मदद करता है। रोजाना दही को चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद इसे साफ कर लें।
ओपन पोर्स को छोटा करने के लिए आप आइस क्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से आप आइस क्यूब को चेहरे पर लगाएं।
नींबू के रस को चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद पानी से धो लें। ये ओपन पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।