जिन व्यक्तियों पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उनको जीवन में धन से जुड़ी समस्या नहीं होती है। आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए?
अगर आप धन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो मां लक्ष्मी की पूजा करें। इसके अलावा शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के लिए व्रत रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
मां लक्ष्मी की कृपा होने पर जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही परिवार के सदस्य भी तरक्की करते हैं और धन से जुड़ी समस्या भी दूर होती है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में श्रीयंत्र रखना चाहिए। इस यंत्र की रोजाना पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसके अलावा मां लक्ष्मी की तस्वीर के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए।
मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय होता है। मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इस फूल को अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं।
अगर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहते हैं तो पूजा करते समय शंख, कौड़ी और बताशा चढ़ाना चाहिए। ये चीजें मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होती हैं।
घर में मां लक्ष्मी के आगमन के लिए घी का दीपक जलाना चाहिए। देसी घी की सुगंध से मां लक्ष्मी आकर्षित होने लगता है। इसके साथ ही पूजा वाले स्थान पर भी घी रख सकते हैं।
अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी की मंदिर से अक्षत लाकर उसे लाल कपड़े में बांधकर धन वाली जगह पर रख देना चाहिए।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ