कैसे करें डेंगू की पहचान, जानें लक्षण


By Abhishek Pandey28, Oct 2022 05:18 PMjagran.com

डेंगू बुखार

डेंगू बुखार, डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।

किसे होता है डेंगू

डेंगू बुखार की चपेट में बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे आसानी से आ सकते हैं।

सिरोटाइप

डेंगू संक्रमण 4 अलग-अलग स्ट्रेन के वायरस से फैलता है, जिसे सिरोटाइप कहते हैं।

घातक डेंगू के लक्षण

डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, पेशाब में खून आना, नाक से खून आना आदि घातक डेंगू के लक्षण होते हैं।

गंभीर डेंगू

किसी मरीज को गंभीर डेंगू होने पर उसके स्किन और शरीर के अन्य हिस्सों में स्पॉट पड़ने लगते हैं।

गंभीर डेंगू का इलाज

गंभीर डेंगू का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं है। पीड़ित व्यक्ति को आईसीयू की जरूरत होती है।

साधारण डेंगू

साधारण डेंगू के मरीजों को 2 से 7 दिन तक तेज बुखार, सिर में दर्द, आंखों के पीछे दर्द और चक्कर आना शामिल होता है।

Chhath Puja 2022: छठी माता को भोग में चढाएं जाते हैं ये 8 प्रसाद