एक SMS से जान सकते हैं SBI Fastag का बैलेंस, ये है प्रक्रिया


By Sonali Singh13, Sep 2022 01:28 PMjagran.com

Fastag बैलेंस चेक

अगर आप भी SBI Fastag का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि SBI ने फास्टैग धारकों के लिए एक नई SMS सुविधा की शुरूआती की है।

SMS प्रक्रिया

ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 नंबर पर एक SMS करना पड़ेगा। इसके बाद बैंक की तरफ से मैसेज द्वारा बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।

ले सकते हैं 2 फास्टैग की जानकारी

इस सुविधा से एक ही मैसेज से एक से ज्यादा फास्टैग के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए 7208820019 नंबर पर मैसेज करना होगा। साथ ही मैसेज में FTBAL लिखना होगा।

कहां से खरीदें फास्टैग

हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आपको www.ihmcl.co.in पर जाना होगा।

ऑफ़लाइन भी खरीद सकते हैं फास्टैग

अगर आप ऑनलाइन इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो लिस्टेड बैंक और बिक्री एजेंटों के रजिस्टर्ड सेल प्वाइंट से भी इसे खरीद जा सकता है।

नकली फास्टैग

NHAI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बहुत से नकली फास्टैग भी बाजार में मिल रहे हैं। इसे खरीदने पर पैसे का भुगतान करने के बावजूद आप टोल प्लाजा को क्रॉस नहीं कर सकते हैं।

MG Hector2O23 AUTO EXPO में हुई लॉन्च