अगर आप भी SBI Fastag का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि SBI ने फास्टैग धारकों के लिए एक नई SMS सुविधा की शुरूआती की है।
ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 नंबर पर एक SMS करना पड़ेगा। इसके बाद बैंक की तरफ से मैसेज द्वारा बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।
इस सुविधा से एक ही मैसेज से एक से ज्यादा फास्टैग के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए 7208820019 नंबर पर मैसेज करना होगा। साथ ही मैसेज में FTBAL लिखना होगा।
हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आपको www.ihmcl.co.in पर जाना होगा।
अगर आप ऑनलाइन इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो लिस्टेड बैंक और बिक्री एजेंटों के रजिस्टर्ड सेल प्वाइंट से भी इसे खरीद जा सकता है।
NHAI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बहुत से नकली फास्टैग भी बाजार में मिल रहे हैं। इसे खरीदने पर पैसे का भुगतान करने के बावजूद आप टोल प्लाजा को क्रॉस नहीं कर सकते हैं।