कार का माइलेज कैसे बढ़ा सकते हैं?


By Amrendra Kumar Yadav15, Apr 2024 05:10 PMjagran.com

कार का सपना

हर किसी का अपनी कार का सपना होता है, हालांकि कई बार कार लेने के बाद लोग उसके माइलेज से बहुत परेशान होने लगते हैं।

कार माइलेज बढ़ाने के टिप्स

ऐसे में अगर आप भी कार की माइलेज से परेशान हैं और माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो इन टिप्स का पालन कर सकते हैं।

ईंधन कम लगेगा

कार का माइलेज बढ़ने से ईंधन कम लगेगा और इस वजह से पर्यावरण में स्थिरता रहेगी, ऐसे में इन टिप्स को अपना सकते हैं।

टायर का रखें रखरखाव

कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि टायर का रखरखाव से सही से करें। इसके अलावा टायर के प्रेशर की सही से जांच करते रहें।

कार में न रखें फालतू की चीजें

अगर कार में फालतू की चीजें रखते हैं तो इससे माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। कार के अच्छे माइलेज के लिए कार में फालतू की चीजें रखने से बचें।

कार चलाते वक्त स्पीड का रखें ध्यान

वहीं कार चलाते समय स्पीड का ध्यान रखना चाहिए, बेहतर माइलेज के लिए हमेशा मीडियम स्पीड में ही कार ड्राइव करनी चाहिए, न ज्यादा तेज और न ज्यादा धीरे।

मेंटीनेंस है जरूरी

बेहतरी माइलेज के लिए कार का रेगुलर मेंटीनेंस बहुत जरूरी है, समय-समय पर कार की मेंटीनेंस कराते रहना चाहिए, इससे फ्यूल इफिशियंशी बेहतर होती है।

रूट का रखें ध्यान

वहीं कार ड्राइव करते समय रूट का प्लान सही तरीके से करना चाहिए, इसके लिए ऐसे रूट का चयन करना चाहिए, जिसमें बिना वजह के मोड़ न हों।

कार की माइलेज बढ़ाने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

कम कीमत में दमदार इंजन वाली बाइक्स