ऐसे पहचानिए आपकी स्किन सेंसिटिव है या नहीं


By Mahak Singh04, Nov 2022 03:07 PMjagran.com

सेंसिटिव त्वचा

सेंसिटिव त्वचा की देखभाल करना एक बड़ी चुनौती होती है, कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें और चुनिंदा चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

समस्या

हम कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में जानेंगे जो इस बात का संकेत देती हैं कि आपकी त्वचा सेंसिटिव है।

स्किन रेड रहना

अगर चेहरे पर रेडनेस, बम्प्स और रेड ब्लड वेसल्स नजर आएं तो यह भी एक संकेत है कि आपकी त्वचा सेंसिटिव है।

ड्राय स्किन

अगर आपकी त्वचा बार - बार ड्राय होती है तो समझ जाइए आपकी त्वचा सेंसिटिव है।

धूप

अगर आपकी त्वचा लंबे समय तक धूप में रहने से बाद आपकी त्वचा रेड ल होने लगती है, तो समझ लें कि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, कभी-कभी रैशेज के साथ छाले भी हो जाते हैं।

स्किन पर परत

जब त्वचा से पानी और तेल दोनों निकल जाते हैं, तो स्किन से पपड़ी निकलने लगती है, हर समय खुजली होती है, यह समस्या इस बात का संकेत करती है आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है।

खुजली करना

हर वक्त खुजली जैसा महसूस होना भी सेंसिटिव त्वचा का संकेत है, जो गर्म पानी से नहाने और कोई कॉस्मेटिक उत्पाद लगाने से भी होता है।

चुकंदर के छिलकों में हैं आपकी कई समस्याओं का समाधान