लॉन्ग सिटिंग जॉब में हैं तो ऐसे रखें सेहत का ध्यान


By Amrendra Kumar Yadav15, Nov 2023 07:27 PMjagran.com

सिटिंग जॉब

अधिकतर लोगों की जॉब सिटिंग वाली होती है। ऐसी जॉब लोगों को पसंद तो बहुत आती है लेकिन इसकी वजह से कुछ तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

काम का प्रेशर

ऐसी जॉब में अक्सर काम का बोझ ज्यादा होता है। इसकी वजह से स्ट्रेस का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा देर तक एक ही पोजिशन में बैठे रहने से मसल्स में परेशानी होती है।

करें ये एक्सरसाइज

ऐसे में कुछ एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे, जिनको करने से लांग सिटिंग जॉब में खुद को फिट और हेल्दी रख सकते हैं।

एंकल एक्सरसाइज

लगातार बैठे रहने से टखने में मोच और खिंचाव की समस्या हो सकती है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले सीधे बैठें और पैर को उठाकर एंकल को क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉकवाइज घुमाएं। इससे टखने में होने वाली परेशानी दूर होती है।

घुटनों की समस्या

लगातार बैठे रहने से घुटनों की समस्या हो सकती है। इसके अलावा स्थिरता और संतुलन में कमी हो सकती है।

करें वाल सिट

इससे बचने के लिए वाल सिट एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसे करने के लिए दीवार के सहारे खड़े हो जाएं और तब तक फिसलें जब तक 90 डिग्री के कोण पर न झुकें।

20-30 सेकंड करें

इस स्थिति में कम से कम 20-30 सेकंड तक रहें। इसके बाद इस एक्सरसाइज का समय बढ़ाते जाएं। इस एक्सरसाइज को रोजाना करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

एक रात में पिंपल्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय