हर माता-पिता चाहते हैं कि उसके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो। इसके लिए कई तरह के उपाय करने चाहिए। इससे बच्चे का करियर बेहतर होगा।
कई बार बच्चों की आदत बिगड़ने लगती है और वह गलत दिशा में जाने लगते हैं। इससे बचने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं।
रात को सोते समय बच्चे के सिर के पास लोटे में पानी भरकर रखना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
माता-पिता को खुद अपने हाथों बच्चे को खाना परोसना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे के शरीर में खाना लगता है।
बच्चे के स्टडी रूम को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में करना चाहिए। इससे बच्चे का पढ़ाई में मन लगने लगता है। इसके अलावा इसका भविष्य उत्तम होने लगता है।
बच्चे के स्टडी रूम में साफ-सफाई रखनी चाहिए। इसके अलावा वह जिस कमरे में रहता है उसमें रोशनी जानी चाहिए।
बच्चे के स्टडी रूम को इस तरह व्यवस्थित करें ताकि पढ़ाई करते समय उसका मुंह उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ रहे।
बेहतर करना बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर कम्युनिकेशन का होना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए पूर्व दिशा में प्रैक्टिस करनी चाहिए।
आध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ