हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व है, इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।
शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से आप मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं और सुख-समृद्धि पा सकते हैं।
आइए जानते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कौन से काम किए जा सकते हैं।
नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक घर में अखंड ज्योति स्थापित करें और दीपक जलाएं, ध्यान रहे कि वह बुझने न पाए। ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।
नवरात्रि में मां दुर्गा को सिंदूर, लाल वस्त्र, 16 श्रृंगार अर्पित करने से मां बहुत प्रसन्न होती हैं और भक्तों के सभी दुख हर लेती हैं।
नवरात्रि में नौ दिनों तक रोजाना हनुमान जी की पूजा करें, ऐसा करने से भक्तों के सारे दुख दूर हो जाते हैं।
'ॐ दुर्गाये नम:' का जाप करें और 'ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
नवरात्रि में घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं, इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है।