बारिश के मौसम में आमतौर पर लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से उपाय अपनाकर इससे बचा जा सकता है।
बारिश के पानी में केमिकल और कार्बन होता है जिससे बालों को क्षति हो सकती है। बारिश में भीगने के बाद बालों को शैंपू से धो लेना चाहिए।
गुनगुने गर्म गानी बारिश में भीगने के बाद घर आने पर गुनगुने पानी से बालों को धो लेना चाहिए , क्योंकि गुनगुने पानी से धोने पर जीवाणु नष्ट हो जाते है।
बारिश के मौसम में बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं, ऐसे में हेयर स्ट्रेटनिंग करने से बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है। इस मौसम में बालों के लिए उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
बारिश में बाल भीगने से कमजोर हो जाते हैं, इससे बचने के लिए नारियल तेल को गुनगुना गर्म करके बालों के जड़ों में मसाज करना चाहिए।
भीगे हुए बालों को संवारने के लिए बड़ी कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि भीगने के कारण बाल उलझे हुए होते हैं।
बारिश के मौसम में बालों को छोटा रखना चाहिए, क्योंकि छोटे बालों को संवारना ज्यादा आसान होता है।
प्याज में काफी मात्रा में सल्फर पाया जाता है, इसके रस को बालों में लगाने से टूटना बंद हो जाता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ