पुदीना से कम होंगी चेहरे की झुर्रियां, ऐसे करें इस्तेमाल


By Ashish Mishra02, Oct 2023 10:00 PMjagran.com

पुदीना

पुदीना हर घर में देखते को मिल जाएगा। इस कई तरह के औषधिय गुण पाया जाता है। यह सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

दाग-धब्बों से छुटकारा

स्किन पर पड़े दाग-धब्बों को हटाने में पुदीना काफी मददगार है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो स्किन को साफ रखने में मदद करता है।

इस्तेमाल करना

पुदीने की हरी पत्तियों को तोड़कर उसका पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए। इसके बाद स्किन चमकदार हो जाती है।

झुर्रियों के छुटकारा

पुदीना की पत्तियों को दही या शहद के साथ मिलाकर लगाना स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

स्किन ग्लो

पुदीना की पत्तियों का पेस्ट बनाकर नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आ जाता है।

ड्राई स्किन से छुटकारा

अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या है तो पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसके रस को निकालकर चेहरे पर लगाने से आराम मिलता है।

डार्क सर्कल्स

पुदीना की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है। यह आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करता है।

एजिंग साइन

चेहरे पर एजिंग की समस्या हो रही हो तो पुदीने का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को यंग रखने में मदद करता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

ब्लाउज सिलते समय रखें इन बातों का ध्यान