घुंघराले बालों की देखभाल कैसे करें?


By Akanksha Jain13, May 2024 09:00 AMjagran.com

घुंघराले बालों की देखभाल

घुंघराले बालों की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। घुंघराले बहुत जल्दी झड़ते हैं और उलझ भी जाते हैं। आज हम आपको इसके देखभाल कैसे करना है इस बारे में बताएंगे।

न करें ज्यादा शैम्पू

घुंघराले बालों को बार-बार धोने से वे और भी ज्यादा फ्रिजी हो सकते हैं। घुंघराले बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार ही धोना चाहिए।

स्लफेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल

बालों के लिए सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये केमिकल बालों से उनके नेचुरल ऑयल्स को छीन सकते हैं इसलिए आप स्लफेट फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

लगाएं कंडिशनर

बालों को धोने के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें। कंडिशनर से बालों को हाइड्रेट और फ्रिज फ्री रखने में मदद मिल सकती है।

बाल धोने के बाद सीरम

कंडिशनर के बाद आप बालों पर हेयर सीरम लगाएं। हेयर सीरम से बाल कम झड़ते हैं और फ्रिज फ्री भी रहते हैं। कंडिशनर से बालों में शाइन आती है।

चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल

घुंघराले बालों को सुलझाना बहुत मुश्किल होता है, इसके लिए आप चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें

अगर आप ब्लू ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो डिफ्यूजर का इस्तेमाल भी करें। इससे हीट के प्रभावों को कम करने में मदद मिल सकती है।

डस्ट से बचाएं

बालों को अगर अच्छे बनाए रखना है तो इन्हें डस्ट से बचाकर रखना चाहिए। घुंघराले बाल बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं।

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए बने रहें Jagran.com के साथ

इन योगासन को करने से बॉडी रहेगी कूल