Skin Care: चेहरे में निखार के लिए दही का ऐसे करें इस्तेमाल


By Amrendra Kumar Yadav15, Oct 2023 02:01 PMjagran.com

चमकती त्वचा

चमकती, दमकती स्किन की चाहत सभी की होती है, इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं।

दही

वैसे तो इसे खाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल

दही का इस्तेमाल किस तरह से करें कि ये स्किन के लिए फायदेमंद हो, इसकी बात करेंगे।

प्रोटीन व विटामिन

दही में प्रोटीन, विटामिन व मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन संबंधी समस्याएं दूर होती है।

दही और हल्दी

एक चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं, फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धुल लें, इससे स्किन में निखार आने लगेगा।

दही और बेसन

एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन लेकर इस फेस पैक को बनाया जा सकता है। इसे चेहरे पर लगाने से टैनिंग दूर होती है और चेहरा चमकने लगता है।

दही और शहद

दही और शहद को बराबर मात्रा में लेकर इसे चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़ी देर बाद धुल लें। इससे स्किन में निखार आना शुरू होगा।

एक्ने की समस्या होती है दूर

इस तरह से दही का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करती है और एक्ने की समस्या दूर होती है। रूखी स्किन को दही से नमी प्राप्त होती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

किचन में इन चीजों के इस्तेमाल से बचें, हो सकती हैं बीमारियां