भारत में हजारों लोग मैसेज भेजने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते है। यह अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए भेजे गए मैसेज को एडिट करने का विकल्प देता है।
अब वॉट्सऐप ने भेजे गए मैसेज को एडिट करने की क्षमता को Android और iOS पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
नया फीचर एपल के मैसेज ऐप के माध्यम से भेजे गए मैसेज के समान काम करता है और यूजर्स के पास एक छोटी विंडो होगी, जिसमें भेजे गए संदेशों को वॉट्सऐप पर एडिट किया जा सकता है।
वॉट्सऐप पर भेजे गए एक टेक्स्ट संदेश को आप जितनी बार चाहें एडिट कर सकते हैं, लेकिन ऐप ने 15 मिनट की समय सीमा निर्धारित की है।
वॉट्सऐप के लिए नए एडिट मैसेज फीचर का उपयोग करने के लिए आपको ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। आप आगे बताए गए स्टेप फॉलो कर सकते है।
Android और iOS पर WhatsApp को खोलें। जिस संदेश को आप एडिट करना चाहते हैं उसे चुनने के लिए दबाकर रखें। iOS में मैसेज context menu या एंड्रॉइड में स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर तीन-डॉट मेनू से एडिट का चयन करें।
अगले स्टेप में टेक्स्ट फील्ड में अपना नया संदेश लिखें। अपने एडिट संदेश को सेव करने के लिए टेक्स्ट बॉक्स के आगे हरे चेक मार्क बटन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपका एडिट मैसेज रिसीवर के पास चला जाएगा।