अक्सर घरों के आसपास गुड़हल का फूल देखने को मिल जाता है। आइए जानते हैं कि चेहरे को गुलाबी बनाने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
लोग चेहरे को चमकदार और गुलाबी बनाने की सोचते हैं। इसके लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अधिकतर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे चेहरे पर विपरीत असर पड़ता है।
गुड़हल के फूल को सुखाकर पीस लें। इसका पाउडर तैयार करके डिब्बे में रखकर रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर गुलाबीपन आने लगेगा।
गुड़हल के फूल से तैयार किए गए पाउडर में दही मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर चमक आने लगती है।
चेहरे से कालेपन को दूर करने के लिए गुड़हल के फूल में चंदन और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना लेना चाहिए। इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से कालापन दूर होता है।
चेहरे को कालेपन से बचाने के लिए सूर्य की रोशनी में ज्यादा समय तक नहीं रहता चाहिए। इससे चेहरा खराब होने लगता है।
चेहरे से पिंपल्स को दूर करने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चेहरे को पूरी तरह से साफ कर देता है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ