हर किसी की चाहत होती है कि चमकती, दमकती की, इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर चेहरे पर आसानी से निखार पाया जा सकता है।
इस विदेशी फल के बहुत फायदे होते हैं, हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
यह विटामिन-सी का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो स्किन को तरोताजा रखता है और चमकदार बनाता है।
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को मुलायम बनाते हैं और स्किन जवां दिखती है।
इसका फेसपैक घर पर ही बनाया जा सकता है, सबसे पहले कीवी को छोटा-छोटा काट लें और उसका जेल बना लें।
अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और थोड़ा सा दही मिलाएं। इस फेसपैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं।
इससे स्किन मॉइश्चराइज रहेगी और ग्लो करने लगेगी। इस फेसपैक को हफ्ते में 3 दिन इस्तेमाल करें।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com