फेंके नहीं, ऐसे करें भुने चने के छिलके का इस्तेमाल


By Shradha Upadhyay13, May 2024 10:00 AMjagran.com

भुने चने खाने के शौकीन

अक्सर लोग स्नैक्स के तौर पर सुबह या शाम को भुने चने को स्नैक्स के रूप में खाते हैं। जो कि खाने में स्वादिष्ट लगने के साथ काफी पौष्टिक भी होते हैं।

भुने चने में पोषक तत्व

वही भुने चने प्रोटीन का रिच सोर्स होते हैं। इसके साथ ही इसमें फोलेट, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

भुने चने के छिलके न फेंके

अधिकतर लोग भुने चने के ऊपर उसके काले रंग के छिलके को निकालकर फेंक देते हैं। जो कि गलत है। ये छिलके भी आपके लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

भुने चने के छिलके का इस्तेमाल

आज हम इस आर्टिकल में भुने चने के छिलकों को कैसे इस्तेमाल करना होगा ये बताने जा रहे हैं। यह छिलके आपके कई तरह से काम आ सकते हैं।

वेट लॉस में मदद

भुने चने को छिलके के साथ खाने से ये वेट लॉस में काफी मदद करता हैं। इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

हार्ट डिसीज का खतरा

छिलके सहित भुने चने खाने से हार्ट से जुडी कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है। इससे दिल बेहतर तरीके से काम करता है।

डायबिटीज लेविल कंट्रोल

डायबिटीज वाले मरीजों के लिए छिलके वाले भुने चने काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और कर्बोहाइड्रेट की मात्रा शुगर कंट्रोल करने में मदद करती है।

खून की कमी दूर

छिलके वाले भुने चनों में भरपूर मात्रा में आयरन होता है। ऐसे में इसके सेवन से शरीर में खून की कमी भी दूर होती है।

ऐसे ही हेल्थ से जुडी जानकारी के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

मदर्स डे पर इन खास मैसेज से करें मां को विश