बालों के लिए बेहद फायदेमंद है तेजपत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल


By Amrendra Kumar Yadav28, Jun 2024 04:15 PMjagran.com

बालों के फायदेमंद है तेज पत्ता

तेज पत्ता का इस्तेमाल सिर्फ खाने में नहीं किया जाता है। इसमें पाए जाने वाले तत्व बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

बालों की समस्या से परेशान हैं लोग

आजकल अधिकतर लोग बालों की समस्या से परेशान हैं और इससे बचाव के लिए तमाम उपाय करते हैं। तेज पत्ता से जुड़े उपाय भी बालों की अच्छी सेहत के लिए बहुत कारगर हैं।

तेज पत्ता और एलोवेरा से बनाएं हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 1 चम्मच तेज पत्ता पाउडर, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नारियल का तेल लेकर अच्छे से मिक्स करें।

बालों पर लगाएं

इस मास्क को बालों में करीब 15 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से बाल धोएं। इस उपाय को महीने में 2 बार करने से बाल लंबे, घने और मजबूत होते हैं।

तेज पत्ता और मेथी का हेयर मास्क लगाएं

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच मेथी पाउडर, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच तेज पत्ता पाउडर लेकर अच्छे से मिलाएं।

हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल

अच्छे से मिलाने के बाद हेयर मास्क को 15-20 मिनट के लिए बालों में लगाएं और फिर पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।

तेज पत्ता पाउडर और अंडे से बना हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 1 चम्मच तेज पत्ता पाउडर, 1 चम्चम गुलाब का पाउडर और 1 अंडा लें। अंडे का सफेद भाग हटाकर इसमें गुलाब पाउडर और तेज पत्ता मिक्स करें।

5-10 मिनट तक बालों में लगाएं

इस मास्क को बालों में 5-10 मिनट तक लगाएं और बालों को धो लें। यह उपाय करने से बालों को मजबूती मिलती है और लंबे और घने भी होते हैं।

तेज पत्ता से जुड़े ये उपाय करने से बालों को मजबूती मिलती है। लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

बालों को टूटने से बचाने के लिए ऐसे लगाएं खीरा