हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य मां के प्रति प्यार और सम्मान दर्शाना और मां के अटूट प्यार और परिवार के प्रति उनके समर्पण को सम्मान देना है।
ऐसे में इस खास दिन पर मां को विश करने के लिए कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं, जिनमें मां के प्रति प्यार और सम्मान दर्शाया गया है।
जिंदगी की पहली टीचर होती है मां जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां जिंदगी भी मां क्योंकि जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे आसमां कहते हैं, जहां में जिसका अंत नहीं, उसे मां कहते हैं।
मां ना होती तो वफा कौन करेगा, ममता का हक भी अदा कौन करेगा, रब हर एक मां को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मां के आगे सारी कायनात झुक जाती है, एक पल भी मां से दूर होता हूं तो, दुनिया ही रुक जाती है।
जन्नत का हर लम्हा जब दीदार किया था, मां ने जब गोद में उठाकर प्यार किया था।
मदर्स डे पर मां को ये खूबसूरत संदेश भेजकर विश कर सकते हैं, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com