इन दिनों शारदीय नवरात्रि चल रही है। ये 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं। इन दिनों में मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से करने पर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी का दिन होता है। इस दिन महागौरी की पूजा की जाती है।
इस बार अष्टमी तिथि का शुभारंभ 21 अक्टूबर को रात्रि 9 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 22 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 58 मिनट तक रहेगा।
महागौरी की पूजा के लिए लाल वस्त्र, चुनरी, मौली, कुमकुम, दीपक, धूप, नारियल, फूल, फल आदि की आवश्यकता होगी।
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि की क्रिया से मुक्त होकर घर के मंदिर की सफाई करें और फिर मंदिर को गंगाजल से साफ करें।
इसके बाद मंदिर में दीप प्रज्वलित करें और फिर गंगा जल से माता रानी का अभिषेक करें। इसके बाद मां दुर्गा को पुष्प, अक्षत, सिंदूर आदि अर्पित करें।
दीपक और धूप जलाकर मां दुर्गा चालीसा का पाठ करें और बाद में दुर्गा आरती करें। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
मां दुर्गा को खीर बहुत प्रिय है। पूजा करते समय खीर और मिठाई का भोग लगाएं और बाद में इसे वितरित करें।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com