इस दिन का विशेष महत्व है। हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
इस दिन सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास करती हैं। इसे छोटी तीज के नाम से भी जाना जाता है।
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त 18 अगस्त रात्रि 8 बजकर 1 मिनट से 19 अगस्त से रात 10 बजकर 19 मिनट तक है।
इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें और फिर श्रृंगार जरूर करें।
इसके बाद पूजा घर में पूजा करने से पहले व्रत संकल्प लें।
पूजा करते वक्त सबसे पहले गणेश जी की वंदना करें और फिर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें।
इसके बाद हरियाली तीज व्रत कथा का पाठ अवश्य करें और फिर आरती के साथ पूजा संपन्न करें।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com