महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस साल महाशिवरात्रि पर परमसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जो बहुत शुभ माना जाता है। इस बार महाशिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक साथ बन रहा है।
महाशिवरात्रि के दिन शिव जी को बेलपत्र, धतूरा, भांग, बेर, पुष्प, जल, दूध, दही आदि अर्पित करें। शिव जी को शमी के पत्ते और कनेर के फूल जरूर अर्पित करें।
इस दिन मिट्टी के पात्र में दूध भरकर शिवलिंग पर अर्पित करें, ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।
शिव जी की पूजा करते समय ऊं नमः शिवाय और महामृत्युंजय का जाप करें, इसके अलावा इस दिन रात्रि जागरण भी करना चाहिए।
महाशिवरात्रि के दिन भक्तगण व्रत का पालन करते हैं, इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
इस बार की शिवरात्रि प्रदोष व्रत के साथ पड़ रही है, इस वजह से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है। ऐसे में शिव जी की विधि-विधान से पूजा करें।
शिवरात्रि के दिन पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखें, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढते रहें Jagran.com