Vinayak Chaturthi: ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा-अर्चना


By Amrendra Kumar Yadav20, Aug 2023 06:00 AMjagran.com

विनायक चतुर्थी

हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन गणेश जी की पूजा, अर्चना की जाती है।

गणेश जी की विशेष कृपा

इस दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस महीने यह 20 अगस्त को मनाई जाएगी।

शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

इस आर्टिकल में गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में जानेंगे।

शुभ मुहूर्त

विनायक चतुर्थी का मुहूर्त 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।

महत्व

इस चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्रत करने से और गणेश जी की वंदना करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

पूजा विधि

सुबह उठकर स्नानादि के बाद मंदिर की सफाई करके मंदिर में दीप जलाएं। अब गणेश जी का जलाभिषेक करें और वस्त्र पहनाएं।

सिंदूर का तिलक

इसके बाद सिंदूर का तिलक लगाएं। गणेश जी को दुर्वा बहुत प्रिय है। इसे अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

लड्डुओं का भोग

इसके बाद गणेश जी की आरती करें और मोदत लड्डुओं का भोग लगाएं।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुडी़ ऐसे ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

भगवान शिव और शनि देव को प्रिय हैं ये राशियां