हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन गणेश जी की पूजा, अर्चना की जाती है।
इस दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस महीने यह 20 अगस्त को मनाई जाएगी।
इस आर्टिकल में गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में जानेंगे।
विनायक चतुर्थी का मुहूर्त 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।
इस चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्रत करने से और गणेश जी की वंदना करने से सभी विघ्न दूर होते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
सुबह उठकर स्नानादि के बाद मंदिर की सफाई करके मंदिर में दीप जलाएं। अब गणेश जी का जलाभिषेक करें और वस्त्र पहनाएं।
इसके बाद सिंदूर का तिलक लगाएं। गणेश जी को दुर्वा बहुत प्रिय है। इसे अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इसके बाद गणेश जी की आरती करें और मोदत लड्डुओं का भोग लगाएं।
आध्यात्म से जुडी़ ऐसे ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com