गाड़ी स्टार्ट करने के पहले जरूर फॉलो करें ये 7 टिप्स


By Atul Yadav04, Aug 2022 05:57 PMjagran.com

टायरों पर नजर डालें

जैसी ही आप ड्राइव के लिए निकलें तो एक बार गाड़ी के चारों टायरों को उपरी निगाहों से देख लें, अगर टायर की हवा कम लगे तो उनको रास्ते में डलवा लें।

बोनट को खटखटाएं

अगर आप 2-3 दिन बाद गाड़ी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो एक बार गाड़ी के बोनट को जरूर खटखटाएं, क्योंकि कई बार अधिक दिन तक गाड़ी खड़ी रहने की वजह से उसके नीचे जानवर आराम करने लगते हैं।

केबिन के अंदर आने वाली आवाज को नोटिस करें

जब भी आप गाड़ी के अंदर बैठकर ड्राइव कर रहे होते हैं तो उस समय केबिन के अंदर से आने वाली आवाज को जरूर नोटिस करें और उस आवाज को बंद करने की कोशिश करें।

डैशबोर्ड को चेक करें

गाड़ी स्टार्ट करने के बाद एक नजर गाड़ी के डैशबोर्ड पर जरूर डालें। अगर कोई वार्निंग लाइट जलती है तो उसपर गौर करें।

इंजन पर नजर फेर लें

गाड़ी का बोनट उठाकर एक बार चेक कर लें कि कहीं ऑयल को लीक नहीं हो रहा है। ऐसा आप 10-15 दिनों में एक बार कर सकते हैं।

ईंधन पर ध्यान दें

गाड़ी में कितना फ्यूल है उसपर ध्यान जरूर दें, ताकि बीच रास्ते में आपको गाड़ी को धक्का न देना पड़ जाए।

साइड मिरर

गाड़ी चलाने के लिए जैसे ही ड्राइविंग सीट पर बैठे साइड और रियर मिरर को अपने हिसाब से जरूर एडजस्ट करें।

एक रुपये के सिक्के से ऐसे करें टायर की लाइफ चेक