Youtube पर ट्रोलिंग से बचने में ये तरीके होंगे मददगार


By Shivani Kotnala30, Mar 2023 04:31 PMjagran.com

Youtube गूगल का पॉपुलर प्लेटफॉर्म

Youtube गूगल का पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म यूजर को वीडियो देखने के अलावा, कंटेंट क्रिएटर बनने की सुविधा देता है।

हर कंटेंट क्रिएटर को होना पड़ता है ट्रोल

Youtube पर कंटेंट क्रिएटर चाहे कितना ही पॉपुलर क्यों न हो, उसे किसी ना किसी वीडियो के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना ही पड़ता है।

बेवजह के झगड़ों से बचें

कंटेंट क्रिएटर को बेवजह के झगड़ों से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसे झगड़ों से यूजर की प्रोफशनल लाइफ और इमेज पर असर पड़ता है।

प्रोफेशनल इमेज का ध्यान रखते हुए कमेंट्स डिलीट करें

कंटेंट क्रिएटर को हर ट्रोल का जवाब देने की जरूरत नहीं है। वे अपनी इमेज का ध्यान रखते हुए फिजूल के कमेंट्स को डिलीट करने के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

खुद को जज करने से बचें

किसी भी कमेंट और नेगेटिव बात से खुद को जज करने से बचना चाहिए। इसके बजाय, कंटेंट में सुधार की गुजांइश लग रही हो तो उस पर ध्यान देना चाहिए

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com पर जाएं

क्या हैं Shutdown, hibernate और sleep मोड?