स्मार्टफोन के लिए 88% यूजर्स मोबाइल कवर की या केस का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह बहुत यूजर को पता होता है कि कवर आपके फोन की सेहत बिगाड़ रहे होते हैं।
अगर आपका फोन जल्दी गर्म हो जाता है तो इसके लिए फोन का केस एक बड़ी वजह हो सकता है। केस या कवर की वजह से फोन की गर्म हवा बाहर पास नहीं हो पाती।
केस या कवर लगे होने से स्मार्टफोन में सिग्नल की परेशानी भी आती है। केस से डिवाइस के सेंसर ढक जाते हैं, जिससे कनेक्टिविटी और नेटवर्क की परेशानी आती है।
जानकारों का मानना है कि डिवाइस पर केस या कवर लगे होने से फोन के बहुत से फीचर्स काम नहीं करते।
केस लगे होने से फोन में चार्ज होने में भी नॉर्मल से ज्यादा समय लग सकता है। खास कर रबड़ के केस या कवर में इस तरह की परेशानी आती है।
कई बार यूजर एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीद तो लेता है, जिसकी लुक अच्छी हो। वहीं केस या कवर लगाने से फोन भारी होने के साथ-साथ फोन की लुक भी छुप जाती है।