आपके मोबाइल की सेहत बिगाड़ सकते हैं मोबाइल कवर


By Shivani Kotnala01, May 2023 01:43 PMjagran.com

हर यूजर को भाते हैं स्मार्टफोन के कवर

स्मार्टफोन के लिए 88% यूजर्स मोबाइल कवर की या केस का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह बहुत यूजर को पता होता है कि कवर आपके फोन की सेहत बिगाड़ रहे होते हैं।

स्मार्टफोन के हीट पकड़ने की वजह है कवर

अगर आपका फोन जल्दी गर्म हो जाता है तो इसके लिए फोन का केस एक बड़ी वजह हो सकता है। केस या कवर की वजह से फोन की गर्म हवा बाहर पास नहीं हो पाती।

सिग्नल की परेशानी

केस या कवर लगे होने से स्मार्टफोन में सिग्नल की परेशानी भी आती है। केस से डिवाइस के सेंसर ढक जाते हैं, जिससे कनेक्टिविटी और नेटवर्क की परेशानी आती है।

कई दूसरे फीचर्स भी नहीं करते काम

जानकारों का मानना है कि डिवाइस पर केस या कवर लगे होने से फोन के बहुत से फीचर्स काम नहीं करते।

चार्जिंग में लग सकता है ज्यादा समय

केस लगे होने से फोन में चार्ज होने में भी नॉर्मल से ज्यादा समय लग सकता है। खास कर रबड़ के केस या कवर में इस तरह की परेशानी आती है।

महंगे फोन की लुक भी पर्दे में

कई बार यूजर एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीद तो लेता है, जिसकी लुक अच्छी हो। वहीं केस या कवर लगाने से फोन भारी होने के साथ-साथ फोन की लुक भी छुप जाती है।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com पर विजिट करें।

iPhone हो या Google Pixel, फ्लिपकार्ट देगा छूट बंपर