क्या हैं Shutdown, hibernate और sleep मोड?


By Shivani Kotnala29, Mar 2023 03:30 PMjagran.com

पावर बटन में दिखते हैं ये तीन ऑप्शन

पीसी बंद करते हुए यूजर को तीन ऑप्शन नजर आते हैं। यह Shutdown, hibernate और sleep मोड होता है। अधिकतर यूजर शटडाउन का इस्तेमाल करते हैं।

स्लीप और हाइबरनेट का भी ऑप्शन

पीसी बंद करने के लिए शटडाउन के अलावा स्लीप और हाइबरनेट ऑप्शन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अलग-अलग स्थिति में काम आते हैं।

क्या होता है स्लीप मोड

स्लीप मोड पीसी बंद करने जैसा ही होता है। यह शटडाउन मोड से अलग होता है। स्लीप मोड में पीसी को थोड़े समय के लिए बंद करने की स्थिति में ये मोड काम आता है।

स्लीप मोड में बैटरी

स्लीप मोड में बैटरी की बचत होती है। इसके साथ ही यूजर को स्लीप मोड में शॉर्ट ब्रेक में सारे विंडोंज वापिस मिलने की सहूलियत भी मिलती है।

क्या होता है हाइबरनेट मोड

लैपटॉप में हाइबरनेट मोड स्लीप मोड जैसे ही काम करता है। यह सुविधा हर लैपटॉप में नहीं मिलती है। इसमें स्लीप मोड से कम बैटरी खपत होती है।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com पर जाएं।

Apple के इस नए ऐप साथ क्लासिकल हिट्स का मजा होगा दोगुना