भारत में इस दिन खुल रहा पहला Apple Store


By Shivani Kotnala11, Apr 2023 01:18 PMjagran.com

मुंबई में खुल रहा पहला स्टोर

प्रीमियम कंपनी एपल भारतीय ग्राहकों के लिए अपना पहला एपल स्टोर भारत में ओपन करने जा रही है। यह मुंबई में ओपन होगा।

Apple Store ओपन होने की तारीख

कंपनी ने जहां पहले एपल स्टोर खोलने की जगह का खुलासा किया था। वहीं, अब एपल स्टोर ओपन होने की तारीख भी सामने आ गई है।

एपल का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर होगा Apple BKC

भारत में iPhone निर्माता का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर Apple BKC, 18 अप्रैल शुरू होने वाला है।

साकेत स्टोर के लिए बैरिकेड का भी अनावरण

इसके साथ ही Apple ने साकेत स्टोर के लिए बैरिकेड का भी अनावरण किया, जिसकी शुरुआत मुंबई स्टोर के दो दिन बाद होने वाली है।

पहला स्टोर मुंबई तो दूसरा दिल्ली में हो रहा शुरू

मुंबई में एपल स्टोर यानी एपल BKC, 18 अप्रैल को 11:00 बजे से शुरू होगा। वहीं देश में कंपनी का दूसरा स्टोर यानी एपल साकेत 20 अप्रैल को दिल्ली में 10 बजे खुलेगा।

भारतीय ग्राहकों को मिल रही सुविधा

एपल का कहना है कि नए रिटेल लोकेशन भारत में एक जरूरी विस्तार को प्रदर्शित करते हैं, जो कस्टमर्स के लिए एपल प्रोजक्ट को ब्राउज करने, खोजने और खरीदने के नए तरीके पेश करेगा।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com से जुड़े रहें।

जहरीली हवा डाल रही सेहत पर बुरा असर, अभी खरीदें ये Air Purifier