प्रीमियम कंपनी एपल भारतीय ग्राहकों के लिए अपना पहला एपल स्टोर भारत में ओपन करने जा रही है। यह मुंबई में ओपन होगा।
कंपनी ने जहां पहले एपल स्टोर खोलने की जगह का खुलासा किया था। वहीं, अब एपल स्टोर ओपन होने की तारीख भी सामने आ गई है।
भारत में iPhone निर्माता का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर Apple BKC, 18 अप्रैल शुरू होने वाला है।
इसके साथ ही Apple ने साकेत स्टोर के लिए बैरिकेड का भी अनावरण किया, जिसकी शुरुआत मुंबई स्टोर के दो दिन बाद होने वाली है।
मुंबई में एपल स्टोर यानी एपल BKC, 18 अप्रैल को 11:00 बजे से शुरू होगा। वहीं देश में कंपनी का दूसरा स्टोर यानी एपल साकेत 20 अप्रैल को दिल्ली में 10 बजे खुलेगा।
एपल का कहना है कि नए रिटेल लोकेशन भारत में एक जरूरी विस्तार को प्रदर्शित करते हैं, जो कस्टमर्स के लिए एपल प्रोजक्ट को ब्राउज करने, खोजने और खरीदने के नए तरीके पेश करेगा।