Toyota Urban Cruiser Hyryder


By Ayushi Chaturvedi04, Aug 2022 06:38 PMjagran.com

Maruti Suzuki Grand Vitara

अर्बन क्रूजर हायराइडर की तरह ही, विटारा में भी दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें से एक माइल्ड - हाइब्रिड यूनिट और दूसरी मजबूत हाइब्रिड यूनिट है।

Honda City Hybrid e:HEV

कंपनी ने ये दावा किया है कि ये माइलेज 26.5 kmpl का देती है। इसमें 1.5 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन है जो 126 पीएस और 253 nm का पीक टॉर्क आउटपुट देती है।

Toyota Camry Hybrid

इसके हाइब्रिड में 218 पीएस और 221 nm के रेट संयुक्त बिजली जनरेटर के साथ 2.5 लीटर का पावरट्रेन है।

Toyota Velfire Hybrid

टोयोटा वेलफायर हाइब्रिड में 2.5 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। जो डुअल मोटर सेटअप के साथ आता है।

क्या होती है हाइब्रिड कार

हाइब्रिड कार में एक हाई वोल्टेज बैटरी पैक होता है। यह बैटरी पैक फ्यूल की खपत को कम करता है, जिससे कार को बेहतर माइलेज मिलती है।

हाइब्रिड कार के फायदे

हाइब्रिड कारों की सबसे अच्छी बात यह है कि हाइब्रिड कारें नॉर्मल कारों की तुलना ज्यादा माइलेज देती हैं। वहीं फ्यूल खत्म होने के बाद भी इन कारों को कुछ दूरी तक चलाया जा सकता है।

Maruti से लेकर Tata तक, ये कंपनियां जनवरी 2023 में बढ़ाने जा रही दाम