रविवार को आईपीएल का 52वां मैच खेला गया, जो कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ।
यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद लगभग हार चुकी थी लेकिन अब्दुल समद को बदौलत टीम ने जीत हासिल की।
इस मैच में राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए तो वहीं हैदराबाद ने जीत का परचम लहराते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।
जिस तरह से मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल की। वह वाकई ऐतिहासिक थी। ऐसे में हम आपको इसकी पल पल की अपडेट देंगे।
मैच के आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी।
संजू सैमसन ने लास्ट ओवर में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को गेंद थमाई। संदीप ने इस ओवर की पहली बॉल पर दो रन दिए।
दूसरी बॉल पर अब्दुल समद ने जोरदार सिक्स जमा दिया। वहीं, समद ने तीसरी बॉल पर 2 रन दौड़कर पूरे किए।
आखिरी बॉल पर जीत के लिए हैदराबाद को 5 रन की जरूरत थी। एक तरह से मैच राजस्थान की तरफ ज्यादा झुका हुआ नजर आ रहा था।
अचानक ओवर की आखिरी बॉल संदीप शर्मा ने नो बॉल फेंक दी और स्ट्राइक पर जम्मू कश्मीर के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद थे।
संदीप की लास्ट बॉल पर समद ने सामने की ओर जोरदार छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर समद हैदराबाद की जीत के हीरो बन गए।