कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्युंडाई ने आज भारत में अपनी नई कार लांच की है। यह एक 5 शीटर बेहतरीन कार है।
ह्युंडाई ने इसके 15 वैरिएंट्स लांच किए हैं, जिसमें से 13 वैरिएंट्स प्रेटोल चालित हैं वहीं इसके 2 वैरिएंट्स में सीएनजी की सुविधा दी गई है।
6 लाख से इसकी कीमतें शुरू हैं और इसका टॉप मॉडल 10 लाख में उपलब्ध है।
सुरक्षा के लिहाज से बात करें तो इसमें 6 एयगबैग की सुविधा दी गई है। इस वजह से यह सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है।
इसमें r15 डायमंड कट अलाय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है।
वहीं डिस्पले की बात करें तो फुली ऑटोमेटिक डिजिटल डिस्पले मौजूद है।
इंटीरियर की बात करें तो इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड के साथ डुअल कैमरा है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है।
कंपनी ने दावा किया है कि इस कार का प्रेटोल में 19 जबकि सीएनजी वैरिएंट में 27 का माइलेज मिलेगा।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही नई खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com