1 अक्टूबर से क्रिकेट के कई नियम बदल जाएंगे, इस बात की घोषणा इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल ने की है।
कोरोना महामारी के दौरान गेंद में सलाइवा लगाने पर रोक लगाई गई थी। इसलिए सलाइवा के नियम को 1 अक्टूबर से हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा।
नए नियम के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो जो नया बल्लेबाज आयेगा वही स्ट्राइक लेगा, जब तक कि ओवर पूरा न हुआ हो। यह नया नियम गेंदबाजों को राहत देगा।
टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को 2 मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा। जबकि टी-20 में 90 सेकंड की मौजूदा समयसीमा लागू रहेगी।
मूवमेंट गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग साइड द्वारा अनफेयर मूवमेंट को अब अंपायर डेड बॅाल कॅाल घोषित कर सकता है। इसके साथ ही वह बल्लेबाज को 5 पेनाल्टी रन भी दे सकता है।
यदि बॅाल फेकने के पहले नॅानस्ट्राइकर बल्लेबाज क्रीज छोड़ आगे बढ़ जाता है तो पूर्व के नियम के अनुसार उसे आउट किया जा सकता था, लेकिन इसे अब डेड बॅाल घोषित किया जाएगा।
टी-20 के बाद अब वनडे मौचों में भी पेनल्टी नियम 2023 विश्व कप के बाद लागू किया जाएगा। इस नियम के अनुसार फील्डिंग साइड को तय समय में अपने पूरे ओवर करने होंगे।