हाल में आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है।
पंत के अलावा रवींद्र जडेजा समेत डेरिल मिचेल को भी फायदा मिला है। वहीं, टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को नुकसान हुआ है।
किंग कोहली आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग के टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। जो कि किसी निराशाजनक स्थिति से कम नहीं है।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में 60 और 64 रन बनाए थे।
पंत को इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी की तरफ से इनाम मिला। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पंत ने पांच स्थानों की छलांग लगाई।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
मुंबई टेस्ट की पहली पारी में गिल के बल्ले से 90 रन निकले थे। वह आईसीसी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर दुनिया के 16वें नंबर के बैटर बन गए हैं।
विराट कोहली, जिन्होंने 2024 में अब तक सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं, उन्हें 8 स्थान का नुकसान हुआ और वह अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारत के सबसे ऊंचे रैंक वाले टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो 838 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com