आईसीसी वुमेन टी20 और वनडे टीम की लिस्ट जारी, तीन भारतीय शामिल


By Farhan Khan24, Jan 2023 08:11 PMjagran.com

जारी की लिस्ट

आईसीसी ने सोमवार को 'आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर' की लिस्ट जारी की।

भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल

लिस्ट में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को शामिल किया गया।

कई अन्य खिलाड़ी

भारतीय महिला खिलाड़ियों के अलावा लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, पाकिस्तान की निदा दार के अलावा अन्य खिलाड़ियों के नाम है।

सोफी डिवाइन

इस टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को दी गई।

स्मृति मंधाना

भारत की उपकप्तान स्मृति को आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है।

रिकॉर्डतोड़ पारी

स्मृति ने 2022 रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 133.48 की स्ट्राइक-रेट से 594 रन बनाए थे इसके अलावा वह महिला टी20 में वर्ष में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप

दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा ने साल 2022 में 29 विकेट लिए इसके अलावा दीप्ति ने 136.02 के स्ट्राइक-रेट और 37 की औसत से रन भी बनाए।

रेणुका सिंह

रेणुका सिंह 2022 के लिए आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित खिलाड़ियों में से एक हैं।

शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बाबर आजम समेत तोड़ा कोहली का 11 साल पुराना रिकॉर्ड