World Cup 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका, भारत नंबर 2 पर


By Amrendra Kumar Yadav28, Oct 2023 03:55 PMjagran.com

आईसीसी विश्व कप

आईसीसी विश्व कप भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का रोमांच अब बढ़ता जा रहा है। सभी टीमें अपनी दावेदारी के लिए जी जान लगा रही हैं।

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान

विश्व कप में कल पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का 26वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से जीता।

पाकिस्तान की चौथी हार

इस हार के साथ पाकिस्तान की इस विश्व कप में यह चौथी हार है। इसकी के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर

दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। अफ्रीका ने 6 मैचों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

भारत नंबर 2 पर

वहीं भारतीय टीम नंबर 2 पर पहुंच गई है। भारत ने अपने पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की है लेकिन प्वाइंट्स कम होने की वजह से वह दूसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड है तीसरे स्थान पर

वहीं न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है और आस्ट्रेलिया की टीम चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच आज 27 वां मुकाबला खेला जा रहा है।

पांचवे स्थान पर है श्रीलंका

विश्व कप में श्रीलंका का पांचवा स्थान है, वहीं पाकिस्तान छठे स्थान पर है। सातवें स्थान पर बांग्लादेश व आठवें स्थान पर अफगानिस्तान की टीम है।

इंग्लैंड है नंबर 9 पर

इस लिस्ट में गत चैंपियन इंग्लैंड 9 वें स्थान पर है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम अंतिम पायदान पर है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Gujarat Election: जानिए, इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी का चुनावी परिणाम